ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रात में अचानक धरौली चौकी धमके एसपी, प्रभारी का हो गया ट्रांसफर, तस्करी की मिल रही थीं शिकायतें

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे शुक्रवार की रात अचानक घरौली चौकी पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा के साथ ही सफाई व्यवस्था व कार्यालय का निरीक्षण कया। इस दौरान मातहतों को जरूरी निर्देश दिए। शनिवार की सुबह धरौली चौकी प्रभारी का तबादला हो गया। यूपी-बिहार सीमा पर तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं।

 

एसपी ने पुलिस चौकी कार्यालय, सफाई व्यवस्था और अभिलेखों आदि का अवलोकन किया। इस दौरान जरूरी निर्देश दिए। कहा कि चौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौराहों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कराई जाए। एचएस चेकिंग, लम्बित विवेचनाओ को गुणदोष के आधार पर निस्तारण व वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करें। एसपी ने आगन्तुक रजिस्टर देखा। वहीं चौकी पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने का आदेश दिया। आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने हेतु व मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली। चौकी क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त, बैरियर चेकिंग एवं वाहन चेकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। चेताया कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में पुलिसकर्मी ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!