चंदौलीराजनीति

Chandauli News : दो दिन जिले में रहेंगे योगी सरकार के मंत्री, देखेंगे विकास की हकीकत

चंदौली। समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी संजीव कुमार गौड़ दो दिवसीय जनपद दौरे पर 17 मार्च को आएंगे। यहां अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की हकीकत परखेंगे। साथ ही जिला अस्पताल व परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।

 

प्रभारी मंत्री 17 मार्च को ही वाराणसी पहुंच जाएंगे। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक व चर्चा करेंगे। इसके अलावा किसी जनजाति बस्ती में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। दूसरे दिन 18 मार्च को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल व अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। उनके आगमन का प्रोटोकाल मिलने के बाद जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है। फाइलों व रिकार्ड अपडेट किए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए।

Back to top button
error: Content is protected !!