
चंदौली। शासन स्तर से 18 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। अनिल कुमार यादव चंदौली के नए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बनाए गए हैं, जो सुखराम भारती का स्थान लेंगे। सुखराम भारती जिले में लंबे समय से इस पद पर तैनात थे। बताया जाता है कि सुखराम भारती की सेवानिवृत्ति नजदीकी ही है। वही अनिल कुमार यादव पीलीभीत में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक तैनात थे।