चंदौली। वाराणसी ज्ञानवापी तहखाने में पूजा करने को लेकर बतौर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले रिटायर्ड जज अजय कृष्ण विश्वेश चंदौली स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज आएंगे। वे आगामी नौ फरवरी को कालेज में हो रहे प्रतिभाशाली चिकित्सकीय छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता डा. केनए पांडेय ने अजय कृष्ण विश्वेश से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया।
वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहते हुए अजय कृष्ण विश्वेश ने 31 जनवरी को तहखाने में पूजा जारी रखने का फैसला देकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। यही नहीं जिला जज रहते हुए अजय कृष्ण विश्वेश ने ही ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आदेश दिया था। डॉ अजय कृष्ण विश्वेश मूलरूप से हरिद्वार के रहने वाले हैं। उनका जन्म सात जनवरी 1964 को हुआ था। 20 जून 1990 को उनकी न्यायिक सेवा की शुरुआत हुई। बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केनए पांडेय ने बताया कि अजय कृष्ण विश्वेश मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में होने वाले आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।