fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नगर पंचायत प्रशासन की ओर से जुर्माना लगाने से ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी, की नारेबाजी, एसडीएम को पत्रक सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की

चंदौली। चकिया नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नगर में सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा चालकों का चालान काटने व जुर्माना लगाने की कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी है। ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को तहसील में नारेबाजी की। एसडीएम ज्वाला प्रसाद को पत्रक सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।

 

नगर की सकरी सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में ई-रिक्शा वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहता है। इससे नगर में भीषण जाम के कारण आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बार-बार मनाही के बावजूद सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी भर रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ नगर पंचायत चकिया द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर ई-रिक्शा चालकों में नाराजगी है। चालकों ने तहसील में नारेबाजी की। वहीं एसडीएम को पत्रक सौंपकर इसका हल ढूंढने की मांग की। एसडीएम ने इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!