fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में चंदौली के राजवीर सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य

चंदौली। जौनपुर में 12 से 15 अप्रैल तक आयोजित 24वीं प्री उत्तर प्रदेश स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में चंदौली के मैंढ़ी गांव निवासी राजवीर सिंह ने 10 मीटर एयर राइफल आईएसएसएफ सब यूथ वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से माता-पिता के साथ ही इलाके के लोग गदगद हैं।

 

राजवीर की इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि जिले का भी नाम रोशन हुआ है। इससे पहले भी राजवीर ने वर्ष 2023 और 2024 में सीबीएसई ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

 

राजवीर के पिता मनीष सिंह और माता पूजा सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वे रोजाना 4-5 घंटे की कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

 

राजवीर की इस सफलता पर उनके प्रशिक्षकों विशाल भारद्वाज और विशाल विश्वकर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि राजवीर आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे।

 

Back to top button