वाराणसी

वाराणसी : कपसेठी में नदी में उतराया मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

वाराणसी। सेवापुरी में कपसेठी थाना क्षेत्र के भिटकुरी गांव के सामने बुधवार की देर रात वरुणा नदी में एक अज्ञात शख्स का शव उतराया मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त की पर किसो को मृतक कौन है नहीं पता।

बताया जाता है कि बीती देर रात भीटकुरी गांव के सामने वरुणा नदी में एक अज्ञात युवक का शव उतराया मिला। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। युवक ने एकसाथ दो पैंट और उसके ऊपर लोअर व बनियान काला शर्ट पहना है। पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!