Uncategorizedख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रमुख सचिव ने चंदौली जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी, दिए निर्देश

चंदौली। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शनिवार को चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल और नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं देखीं। मरीजों को बेहतर और मानक के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने पर बल दिया।

प्रमुख सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं संवेदनशीलता और तत्परता के साथ दी जानी चाहिए। मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी स्वास्थ्य कर्मी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड वाले अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल में उन्होंने आईसीयू वार्ड, सामान्य मरीज वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी तथा निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर का दौरा किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत मरीजों के लिए पर्चा बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल व सहज बनाने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने अस्पताल की सेवाओं पर संतोष जताते हुए इन्हें और बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभागार, क्लासरूम, जिम, खेल ऑडिटोरियम हाल सहित विभिन्न कक्षों का भ्रमण किया। एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्होंने उनके करियर और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा मार्गदर्शन और सुझाव भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!