चंदौली। चहनियां क्षेत्र के सेवढ़ी मड़ई स्थित पंचायत भवन में श्री रामलीला समिति की बैठक हुई। इसमें रामलीला के प्रमुख पात्रों का चयन किया गया। वहीं उन्हें उनकी जिम्मेदारियां बताई गईं। इस दौरान रामलीला की प्राचीन सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। तीन अक्तूबर से रामलीला शुरू हो जाएगी।
अध्यक्षता समिति, अध्यक्ष और सभी पात्रों तथा ब्यास जी के साथ हुए बैठक में रामलीला के प्रमुख पात्रों का चयन किया गया। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों, जैसे पाठ याद करना और समय से रिहर्सल में भाग लेने की जानकारी दी गई। बैठक में गुप्तेश्वर पांडेय, प्रताप नारायण मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, अवधेश मिश्रा, गोविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।