ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : फरार गैंगस्टर के घर धमकी पुलिस, चस्पा की नोटिस, कोर्ट का है आदेश

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना पुलिस ने फरार गैंगस्टर अभिषेक तिवारी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसके निवास पर धारा 82 के तहत उद्घोषणा आदेश चस्पा किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह ने किया। गैंगस्टर काफी दिनों से फरार है। कोर्ट ने उसे अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है।

पुलिस टीम आरोपी अभिषेक तिवारी पुत्र स्व. संजय तिवारी के निवास स्थान ग्राम महुवर कला, थाना बलुआ के घर पहुंची। उस पर थाना बलुआ में मु.अ.सं. 20/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिसमें वह वांछित चल रहा है। विशेष न्यायाधीश, गैंगस्टर एक्ट, चंदौली द्वारा 24 अक्टूबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार, अभियुक्त को न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस टीम ने नियमानुसार इस आदेश का व्यापक प्रचार करते हुए अभियुक्त के घर के मुख्य दरवाजे पर सार्वजनिक स्थान पर धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा की। इस उद्घोषणा आदेश का तामील कराने वाली टीम में थानाध्यक्ष के साथ ही उपनिरीक्षक लछ्मीकांत मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!