ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पुलिस ने नारियल के नीचे छिपाकर रखा 149 किलो गांजा किया बरामद, कीमत करीब 30 लाख रुपए

चंदौली। थाना चंदौली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नारियल से भरे एक डीसीएम ट्रक से 149 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वाराणसी रेंज वैभव कृष्ण और एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) और सीओ सदर देवेंद्र कुमार मौर्या के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को जियो पेट्रोल पंप कटसिला के पास चेकिंग के दौरान इस ट्रक को रोका।

मुखबिर की सूचना पर ट्रक संख्या UP65QT1970 को मझवार स्टेशन के पास रोका गया। चेकिंग के दौरान चालक और दो अन्य तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो नारियल के नीचे भूरे रंग की पॉलीथिन में बंद कुल सात बोरियों से 149 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. राजीव विश्वकर्मा (44 वर्ष), निवासी तिवारीपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी
  2. आशीष कुमार मिश्रा (30 वर्ष), निवासी खोनपुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी
  3. बसंत विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी नवापुरा, थाना चोलापुर, वाराणसी

 

Back to top button