ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने एक माह बाद बरामद की लूटी गई पिस्टल, हमलावरों ने तिरगांवा के पास बड़ी चालाकी से छिपाया था असलहा

चंदौली। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए थाना बलुआ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थाना बलुआ की टीम ने अभियुक्तों से लूट की गई पिस्टल, 11 जिन्दा कारतूस, आधार कार्ड, पैन कार्ड और निर्वाचन कार्ड बरामद किया। हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद गाजीपुर भागते समय तिरगांवा सैदपुर पीपा पुल के पास पिस्टल को जमीन में गाड़ दिया था। हमलावरों से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने पुल के पास से पिस्टल बरामद की।

 

21 नवंबर 2024 को वादी अभिषेक सिंह, निवासी डेरवा कला, थाना अलीनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वे आजमगढ़ से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान दौलतपुर नहर के पास तीन अभियुक्तों ने उनके साथियों के साथ मिलकर उनकी लाइसेंसी पिस्टल और अन्य सामान लूट लिया। इस मामले में थाना बलुआ में मुकदमा संख्या 232/24, धारा 310(2) और 311 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

 

थाना बलुआ पुलिस ने अभियुक्त विकास सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू, अभय सिंह को न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की। अभियुक्तों की निशानदेही पर तिरगांवा बैरियर पीपा पुल के पास से गंगा नदी की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से पिस्टल बरामद कर लिया। घटना में वांछित 15 हजार का इनामी रामू गुप्ता अभी भी फरार है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष कुमार मिश्र, निरीक्षक अपराध रमेश यादव, उपनिरीक्षक जमीलूद्दीन खान और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!