ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा, पूछताछ में उगले राज

चंदौली। चकिया पुलिस ने दुबेपुर मोड़ के पास से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10.157 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। तस्कर गांवों से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर मिर्जापुर और प्रयागराज में महंगे दाम में बेचते थे। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

गिरफ्तार तस्कर कलेन्द्र कुमार और विकास कुमार, दोनों निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना चैनपुर, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार के निवास हैं। इनके पास से 10.157 किलोग्राम गांजा के साथ एक मोटरसाइकिल (BR02AG6009), एक ओप्पो एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड फोन बरामद किए गए हैं। उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आसपास के गांवों से कम दामों पर गांजा खरीदते हैं और इसे मिर्जापुर और इलाहाबाद में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इस कारोबार से होने वाले लाभ को आपस में बांट लेते हैं। आरोपित विकास कुमार के खिलाफ चकिया और बिसंडा में भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में चकिया उपनिरीक्षक सुनील कुमार, अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी, जलभरत यादव, और कांस्टेबल विनय प्रताप शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!