
चंदौली। धानापुर में राजकुमार यादव उर्फ मुटुन हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल सिंह को पुलिस आगरा से चंदौली ले आई। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। हालांकि रिमांड नहीं मिली। ऐसे में पुलिस को बयान लेने के लिए आगरा जाना होगा। मुख्य आरोपी की कचहरी में पेशी के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स तैनात रही।
एक मई को मुटुन यादव की धानापुर में गोली मारकर हत्या की गई थी। इसमें मुख्य आरोपी गोपाल सिंह, उसके मामा राघवेंद्र व अभिषेक को नामित किया गया था। काफी तलाश के बाद जब आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े तो पुलिस ने सभी के खिलाफ इनाम घोषित किया। इनाम घोषित होने के बाद आगरा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उसे आगरा से गिरफ्तार किया। दो दिन बाद धानापुर पुलिस ने अभिषेक को पकड़ा।
चंदौली पुलिस गोपाल को आगरा से यहां ले आई। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से आरोपी को रिमांड लेने की अनुमति मांगी। पेशी के दौरान सैयदराजा और सदर कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगी गई, लेकिन रिमांड नहीं मिली। पुलिस उसका बयान लेने के लिए आगरा जाएगी।