fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस, सिवान से मिलीं बिना नंबर प्लेट की छह लावारिस बाइकें, छानबीन में जुटी पुलिस  

चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के सिवान में पुलिस को बिना नंबर प्लेट की छह लावारिस मोटरसाइकिलें मिलीं। बाइकें ऐसी स्थिति में मिलीं कि पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, जुआ खेले जाने की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां से लोग भाग खड़े हुए, लेकिन खेत के किनारे इन बाइकों को छोड़ गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही जलीलपुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता चला कि बहादुरपुर के सिवान में अक्सर लोगों की भीड़ जुटती है और वहां जुआ खेलने की गतिविधियां होती हैं। मंगलवार की शाम भी काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भाग गए और मौके पर छह मोटरसाइकिलें बिना नंबर प्लेट के छोड़ दी गईं।

 

पुलिस ने तत्काल इन सभी बाइकों को कब्जे में लेकर चौकी ले आई और मामले की जांच शुरू कर दी। मोटरसाइकिलों पर नंबर प्लेट न होने से पुलिस को आशंका है कि ये वाहन चोरी के हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस इन बाइकों के चेचिस नंबर के आधार पर उनकी असल पहचान करने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वाहन किसके हैं और कहां से चोरी हुए हैं।

 

मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बहादुरपुर गांव के सिवान से छह मोटरसाइकिलें लावारिस हालत में बरामद की गई हैं। सभी बाइकों पर नंबर प्लेट नहीं है, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। प्राथमिक जांच में यह आशंका है कि जुआ खेल रहे लोगों की ये गाड़ियां हो सकती हैं, जो पुलिस की मौजूदगी में मौके से भागने के कारण वहीं छूट गईं।

Back to top button