fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : तीन शातिर तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गांजा की खेप बरामद, ओडिशा से ले जा रहे थे बनारस

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने मुख्यालय स्थित इलिया मोड़ के समीप तीन शातिर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से लगभग 25 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। तीनों ओडिशा से गांजा की खेप लेकर वाराणसी जाने की फिराक में थे। बरामद गांजा की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस तीनों से पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, सिपाही विजय कुमार, सिपाही चन्द्रशेखर यादव के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी इलिया मोड के पास संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की जानकारी मिली। कुछ समय के बाद एक निजी बस भभुआ से आकर इलिया मोड के पास रुकी। बस से तीन लोग उतरे। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने संदेह होने पर तीनों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली। इस पर प्रत्येक बैग में 8-8 पैकेट नाजायज गांजा बरामद हुआ। इस पर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने बताया कि गांजा की खेप ओडिशा के झारसूगुडा से लेकर आ रहे हैं। उसे वाराणसी पहुंचाना था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शीलवन्त पुत्र बिहारी निवासी तियरा थाना शहाबगंज, राजनाथ राम पुत्र हिच्छू राम निवासी पचारा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी और सौरभ पुत्र पंचानन्द निवासी वीर नरसिंहपुर थाना बोध जनपद बोध ओडिशा के रूप में हुई।

Back to top button