चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli News: डॉ. बबुआ की पुण्यतिथि पर सैम हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों की जांच

 

चंदौली। सदर नगर पंचायत के गांधी नगर स्थित सैम हॉस्पिटल में बुधवार को डॉ. एसए मुजफ्फर उर्फ डॉ. बबुआ की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अपर एवं सत्र न्यायाधीश विकास वर्मा ने डॉ. बबुआ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर डॉ. आज्मे जहरा, डॉ. एस जी इमाम सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए 500 से अधिक मरीजों की जांच की। मरीजों को नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।

स्वास्थ्य शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, नसों की समस्या, मानसिक रोग, गठिया, थायराइड, मिर्गी, जोड़ों के दर्द के साथ-साथ महिलाओं से संबंधित रोग जैसे गर्भाशय में सूजन, गर्भ न ठहरना, गर्भाशय में गांठ तथा गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की गई।

अपर सत्र न्यायाधीश वर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीण और गरीब वर्ग के लिए काफी सहायक सिद्ध होते हैं, जहां उन्हें विशेषज्ञों की देखरेख में मुफ्त इलाज और दवाएं मिलती हैं।

डॉ. एस जी इमाम ने बताया कि डॉ. बबुआ हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित इस मेगा कैंप के माध्यम से उन्हीं के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर डॉ. अनम, डॉ. पुष्पेंद्र, मुहम्मद इंसाफ, पंकज शर्मा, सदीकुन निशा, निशा चौहान, खुशबू यादव, अविनाश, रिया शर्मा, बीना, निर्जला, अजय, सद्दाम, राहिल, इम्तियाज उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!