चंदौली। चकिया विकासखंड के ग्राम सभा सिकंदरपुर स्थित अति प्राचीन मां कोट भवानी मंदिर में नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। 108 कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर गांव में भ्रमण किया। इसके बाद विधिविधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
नई मूर्ति की विधि सम्मत प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद भजन संकीर्तन के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ो की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने कोट भवानी का आशीर्वाद लेने के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विनय पाठक, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, भीषमपुर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, त्रिभुवन मौर्य, रामभरोस मौर्य, चंद्रावती, राम प्रसाद, संतोष विश्वकर्मा, ओमप्रकाश, भोलू शर्मा, गरीब पासवान, रामजनम समेत अन्य मौजूद रहे।