fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों ने नहीं की सुनवाई, थक-हारकर मोहल्लेवासियों ने अपने खर्च से सड़क बनवाई

बारिश के दौरान डूब जाता है इलाका, महीनों तक बच्चे नहीं जा पाते स्कूल नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की कई बार मांग डीडीयूनगर के साईं धाम कालोनी का हाल, दुर्व्यवस्था से जनता हो गई बेहाल

चंदौली, पीडीडीयू नगर, सड़क
  • बारिश के दौरान डूब जाता है इलाका, महीनों तक बच्चे नहीं जा पाते स्कूल नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की कई बार मांग डीडीयूनगर के साईं धाम कालोनी का हाल, दुर्व्यवस्था से जनता हो गई बेहाल
  • बारिश के दौरान डूब जाता है इलाका, महीनों तक बच्चे नहीं जा पाते स्कूल
  • नगर पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से की कई बार मांग
  • डीडीयूनगर के साईं धाम कालोनी का हाल, दुर्व्यवस्था से जनता हो गई बेहाल

 

चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली साईं धाम कालोनीवासियों ने शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का काम किया है। मोहल्ले की सड़क बनवाने के लिए नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो खुद सड़क निर्माण का बीड़ा उठा लिया। आपस में चंदा लगाकर सड़क निर्माण के लिए सामग्री मंगाकर सड़क निर्माण शुरू करा दिया है। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के रवैये से मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।

साईं धाम कालोनी लगभग एक दशक पहले आबाद हुई थी। लोग सात-आठ साल से यहां मकान बनवाकर रह रहे हैं, लेकिन मोहल्ले में जाने के लिए सड़क नहीं है। स्थिति यह है कि बारिश में कालोनी में पानी भर जाता है। उस दौरान लोग घरों में कैद हो जाते हैं। बच्चे महीनों तक स्कूल नहीं जा पाते। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इसको लेकर गुहार लगाई, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। जल्द ही बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में मोहल्लेवासियों ने शासन-प्रशासन का इंतजार किए बगैर ओमप्रकाश यादव, जितेंद्र चौधरी, अंजनी मिश्रा, रामचंद्र चौहान, बचाऊ यादव, पूरन यादव, साजिद शाह, सच्चिदानंद तिवारी समेत लगभग 200 लोगों ने आपसी सहयोग से मैटेरियल मंगाकर सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया है। मोहल्लेवासियों का कहना रहा कि विकास का दावा करने वाली बीजेपी सरकार के शासनकाल में यह स्थिति है। बिजली बिल, पानी का टैक्स भरने के बावजूद सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यही वजह है कि जनता में सरकार के प्रति असंतोष फैलता है।

Back to top button