चंदौली। अलीनगर थाना के सरने मोड़ के मड़ईपुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
लाखापुर गांव निवासी रामअधार रात में किसी कार्यवश सरने मोड़ की तरफ गए थे। उसी दौरान किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।