fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli news: पुलिसिंग का लंबा अनुभव और एनकाउंटर कर बरामद की एके-47 ये हैं सकलडीहा के नए कोतवाल संजय सिंह

चंदौली। संजय कुमार सिंह सकलडीहा के नए कोतवाल बनाए गए हैं। राजीव सिंह के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। संजय सिंह के पास पुलिसिंग का लंबा अनुभव है। जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र के विभिन्न थानों के अपनी सेवा दे चुके हैं।

बरामद की थी एके-47
वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह जौनपुर, वाराणसी और सोनभद्र जनपद के विभिन्न थानों में बतौर प्रभारी काम कर चुके हैं। सोनभद्र से चंदौली आमद हुई। संजय सिंह 2012-13 बैच के एसआई हैं। विधान सभा चुनाव से ठीक पहले जौनपुर के सरपतहा में पुलिस कस्टडी से भागे ईनामी बदमाश सतीश सिंह का एनकाउंटर कर एके-47 बरामद की थी। उनके इस काम की काफी सराहना हुई थी। इसके अलावा कई आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश कर चुके हैं। संजय सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था का अनुपालन उनकी प्राथमिकता होगी।

Back to top button