ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांव के सिवान में दिखा तेंदुआ, इलाके में दहशत, वन विभाग की टीम कर रही तलाश

चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के इमिलिया गांव में शनिवार की दोपहर तेंदुआ दिखने से इलाके में दहशत फैल गई है। खेतों में खाद डालने गए किसान और मजदूरों ने तेंदुआ देखा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम पैरों के निशान के आधार पर तेंदुए की तलाश कर रही है।

 

इमिलिया गांव के कुछ ग्रामीण शनिवार की दोपहर धान की फसल में खाद का छिड़काव कराने के लिए सिवान में गए थे। उसी दौरान अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकलता दिखा। यह देखकर ग्रामीण सहम गए। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर काफी संख्या में गांववाले लाठी-डंडा लेकर सिवान की तरफ दौड़े, हालांकि तब तक तेंदुआ गायब हो गया।

 

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। वन विभाग की टीम गांव पहुंची और पैरों के निशान के आधार पर तेंदुए की तलाश में जुट गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पांव के निशान के आधार पर तेंदुए की तलाश की जा रही है। इलाके में गश्त की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!