ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : घर के पास बगीचे में खेल रहा था सात साल का मासूम राजा बाबू, मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली

चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवां गांव में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

गांव निवासी संदीप का सात वर्षीय पुत्र राजाबाबू घर के समीप बगीचे में खेल रहा था। उसी दौरान गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। वह भागकर एक पेड़ के नीचे जाकर छिप गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और इसकी चपेट में आने से वह झुलसकर गिर पड़ा। साथ में गए अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों को दी। परिजन बालक को उठाकर आननफानन में सीएचसी ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।

Back to top button
error: Content is protected !!