fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आईपी मुगल मॉल के बाहर चल रही अवैध पार्किंग, कोतवाली पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

 

Chandauli News: मुगलसराय आईपी मुगल मॉल के बाहर अवैध पार्किंग का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। मॉल के बाहर सर्विस रोड से लेकर मुख्य सड़क तक गाड़ियों की अव्यवस्थित कतारें आम हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों, खासकर पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। सब कुछ खुल्लमखुल्ला होने के बावजूद पुलिस आंख मूंदे बैठी है।

सूत्रों की मानें तो मॉल के एक मैनेजर और कोतवाली पुलिस के बीच ‘सेटिंग’ का मामला पुराना है। पुलिस के साथ मिलकर न केवल अवैध पार्किंग की समस्या को नजरअंदाज करवाता है, बल्कि अन्य विवादों में भी पुलिस के माध्यम से ‘पंचायत’ करा लेता है।

मैनेजर पर एक स्थानीय व्यक्ति का मकान औने-पौने दाम में खरीद कर जबरन कब्जा करने के भी गंभीर आरोप लगे थे, जिसे लेकर विवाद काफी बढ़ा, मगर पुलिस की भूमिका उस मामले में भी संदिग्ध रही।  पुलिस और मैनेजर की सेटिंग के चलते ही माल के बाहर धड़ल्ले से गाड़ियां खड़ी होती हैं। दिन में तो थोड़ी बहुत गुंजाइश रहती है शाम होते ही पूरा सर्विस रोड गाड़ियों से पट जाता है।  एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि अवैध पार्किंग की शिकायत गंभीर है। पुलिस को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।

Back to top button