ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, कॉलोनाइजरों में मचा हड़कंप

चंदौली। अलीनगर वार्ड नंबर तीन स्थित आलूमिल के पीछे सरकारी तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर चलवाया। पीडीडीयू नगर के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनुपम मिश्रा और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने तालाब की जमीन पर बनाई जा रही अवैध प्लॉटिंग और रास्ते को ध्वस्त करा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से खलबली मच गई।

 

प्रशासन को इस संबंध में पूर्व में शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि वार्ड नंबर तीन में स्थित सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण और प्लॉटिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में तालाब पर बने अवैध रास्ते और प्लॉटिंग को जमींदोज कर दिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और नगर पालिका कर्मी तैनात रहे ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

 

एसडीएम अनुपम मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी कॉलोनाइजर ने इस तरह का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!