fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एचपीसीएल अधिकारियों पर मनमाने टेंडर का आरोप, ट्रांसपोर्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

चंदौली। अलीनगर के सरेसर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के अधिकारियों के खिलाफ सोमवार को स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने निविदा प्रक्रिया में अनियमितताएं कर बाहरी ट्रांसपोर्टरों को फायदा पहुंचाया है और कंपनी के बनाए नियमों का उल्लंघन किया है। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।

 

ट्रांसपोर्टरों का कहना रहा कि पेट्रोल पंपों पर तेल आपूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया में स्थानीय टैंकर मालिकों के साथ अन्याय किया गया। ट्रांसपोर्टर विकास चौहान ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने नियमों के विपरीत तरीके से स्थानीय टैंकर मालिकों को छांट दिया और बाहरी ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियों को प्राथमिकता दी। उन्होंने यह भी कहा कि निविदा में एक कॉलम में अधिकतम 10 गाड़ियों की सीमा तय थी, लेकिन अधिकारियों ने कई कॉलम में 15 से 20 गाड़ियां स्वीकार कर लीं।

 

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है। अधिकारियों ने कुछ ट्रांसपोर्टरों को पहले से ही फायदा पहुंचाने की योजना बनाई। जवाहिर यादव ने बताया कि नियमों का पालन करते हुए स्थानीय टैंकर संचालकों ने निविदा भरी थी, लेकिन अधिकारियों ने मनमानी करते हुए उन्हें नजरअंदाज कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अनिश्चितकालीन अनशन पर जाने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में दिलीप पटेल, सभाजीत, प्रशांत सिंह, जितेंद्र सिंह समेत कई स्थानीय ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

 

Back to top button