
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सकलडीहा-मुगलसराय मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें सवार 20 से अधिक यात्रियों में से करीब 12 लोग घायल हो गए। हादसे के समय सभी यात्री वाराणसी के चौबेपुर से चंदौली जनपद के बबुरी क्षेत्र की ओर जा रहे थे।
ट्रैक्टर के पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से घायलों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया।
घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां दो बच्चों और एक महिला की हालत गंभीर बताई गई। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से ट्रैक्टर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और सवार अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।