
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी के सामने सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ ड्यूटी से लौट रहे दो होमगार्डों की बाइक सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना में दोनों होमगार्ड सुरेश विश्वकर्मा और राम नारायण पांडे की मौत हो गई।
दोनों जवान मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे। दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रेलर को कब्जे में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलीलपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और खड़े वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस घटना ने फिर से यातायात सुरक्षा की कमी को उजागर कर दिया है।
पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने ट्रेलर चालक और सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।