ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, सीओ चकबंदी को लगाई फटकार, 138 में मात्र पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में चकिया तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 138 प्रार्थना पत्र आए। इसमें 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं 4 प्रकरणों में टीम भेजी गई। न्यायालय में न बैठने की शिकायत पर डीएम ने सीओ चकबंदी को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण दास यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चकबंदी के सीओ शशिप्रकाश के पिछले 6 महीने से न्यायालय से गायब रहने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में नहीं बैठने सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बताया कि चकबंदी के सीओ और पेशकार न्यायालय से गायब रहते हैं। मुकदमे की फाइलों को चोरी से आवास पर मंगा कर आदेश जारी किया जाता है। आदेश की सूचना देर से मिलने से वादकारियों के अपील करने का भी समय समाप्त हो जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने सीओ को मौके पर बुलाकर डांट फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस में नेवाजगंज गांव निवासी किसान अरविंद सिंह बबलू ने हाईटेंशन तार से जले गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाए जाने, गरला गांव निवासी धीरज श्रीवास्तव ने प्राइमरी स्कूल के पास में रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने संबंधित ज्ञापन दिया। डीएम ने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया कि तालाब, जमीन की पैमाईश, दाखिल खारिज, अवैध कब्जा, चकरोड़, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें तथा निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी कराएं। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित किया जाएगा।

 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ नीरज सिंहा, तहसीलदार सुरेश चंद्र,सीओ राजीव सिंह सिसोदिया, खंड विकास अधिकारी विकास सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!