चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: किसानों के लिए अच्छी खबर,50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा गेहूं का बीज

 

चंदौली।  जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी है कि  इस वर्ष जिले के किसानों को गेहूं का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बीज 9 राजकीय बीज गोदामों, इफको नवीन मंडी (350 कुंतल), कृभको सेंटर चकिया (500 कुंतल) और एनएससी सेंटर (1000 कुंतल) पर उपलब्ध है।

कृषि विभाग द्वारा जिले के राजकीय बीज गोदामों के लिए गेहूं 8250 कुंतल, चना 375 कुंतल, मटर 99.40 कुंतल, मसूर 129 कुंतल तथा सरसों 15 कुंतल का लक्ष्य आवंटित किया गया है। अब तक गोदामों पर गेहूं 1492 कुंतल, चना 200 कुंतल, मटर 99.40 कुंतल, मसूर 129 कुंतल और सरसों 15 कुंतल बीज उपलब्ध करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में इस समय पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भी उपलब्ध हैं।
यूरिया 12521 मी.टन, डीएपी 8957 मी.टन, एनपीके 4436 मी.टन, एसएसपी 6677 मी.टन और पोटाश 510 मी.टन। किसान अपनी खतौनी के अनुसार सरकारी या निजी विक्रेताओं से निर्धारित दर पर उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कोई रिटेलर उर्वरक के साथ बिना सहमति के अन्य उत्पाद देने का प्रयास करता है, तो तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

साथ ही किसानों को सलाह दी कि तिलहनी एवं दलहनी फसलों में डीएपी के स्थान पर एनपीकेएस या एसएसपी का प्रयोग करें, क्योंकि इनमें सल्फर और कैल्शियम पाया जाता है, जो तेल की मात्रा बढ़ाने और मिट्टी की संरचना सुधारने में सहायक है। इससे फसल की पैदावार में भी वृद्धि होती है।

Back to top button