
चंदौली। Daddy’s International School द्वारा आयोजित नि:शुल्क अयोध्या यात्रा अब एक परंपरा का रूप ले चुकी है। 20 मई की शाम, स्कूल से AC बस रवाना हुई जिसमें 26 श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के दर्शन के लिए यात्रा की।
इस मौके पर वरिष्ठ संरक्षक बंशीधर तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साथ में स्कूल के प्रिंसिपल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। इनकी कुशल देखरेख में यह आयोजन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ़ एक धार्मिक यात्रा नहीं, यह हमारे स्कूल की उस सोच का हिस्सा है जहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों और समाज को अपनी संस्कृति से भी जोड़ा जाता है।”
इस अवसर पर (संस्थापक, Daddy’s International School) डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने वीडियो संदेश में कहा कि “श्रीराम सिर्फ़ मंदिर में नहीं, हमारे व्यवहार, विचार और संस्कारों में बसते हैं। यह यात्रा एक कोशिश है अपने बच्चों, अभिभावकों और समाज को श्रीराम के आदर्शों से जोड़ने की। हम चाहते हैं कि हर कोई एक बार रामलला के दरबार पहुंचे, आस्था और आत्मबल लेकर लौटे।”