ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में यूपीएससी समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग, अनुभवी विशेषज्ञ करेंगे मार्गदर्शन

चंदौली। जिले में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह कोचिंग लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नियामताबाद में संचालित होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 7 अप्रैल से 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा जून के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।

 

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि इस कोचिंग में अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के समग्र विकास के लिए स्मार्ट बोर्ड, लाइब्रेरी, नियमित टेस्ट और डाउट क्लीयरिंग सेशन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। सत्र 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी।

 

कोचिंग में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और अंतिम शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ समाज कल्याण विभाग, लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नियामताबाद के कार्यालय में आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, जिसके लिए अभ्युदय पोर्टल (abhyuday.one) का उपयोग किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7459066767, 9264940408 पर संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button
error: Content is protected !!