fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा पर निकले पूर्व विधायक मनोज सिंह को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन, खस्ताहाल सड़क पर सांसद को कोसा

चंदौली। गंगा कटान मुक्ति जनसंपर्क यात्रा पर निकले पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। रविवार को चौथे दिन टांडा गांव से निकले इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर जनता से संवाद स्थापित किया। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना। भरोसा दिया कि आगामी दिनों में बनने जा रही नई सरकार में हिस्सेदारी मिली तो गंगा कटान से मुक्ति दिलाएंगे। साथ ही मुआवजा और जमीन दिलाने का भी काम करेंगे। इसके अलावा जिनके मकान गंगा कटान की जद में आएं हैं उन्हें मकान भी दिलाने का काम होगा।

इस दौरान बिस्सूपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मोदी और योगी के नाम वोट मांगने का काम करते हैं उनके पास गिनाने के लिए अपना खुद का कोई काम नहीं है, जिसे अपनी उपलब्धि बता सकें। गंगा कटान को लेकर संघर्ष किया। पदयात्रा निकली और विधायक बना। इसके बाद यूपी विधानसभा में कई बार गंगा कटान के मुद्दे को उठाने का काम किया। यहां तक कि तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल से मिलकर गंगा कटान से निजात दिलाने की बात कही। लेकिन इन प्रयासों में चंदौली के कटान का जिक्र करना भूल गया, जिससे समस्या का समाधान नहीं हो सका। इस बात का सबसे ज्यादा दुख मुझे है। कहा कि आज भाजपा के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। जनता के हित में काम करने की बजाय प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं। कहा कि बिस्सूपुर का रकबा एक समय 750 बीघा हुआ करता था, लेकिन आज कटान में 250 बीघा जमीन कटान की भेंट चढ़ गई। जिस काश्तकार के पास 7 बीघा जमीन हुआ करती थी, आज उनके पास मात्र 1 बीघा जमीन बची है। कहा कि चंदौली में 73 गांव कटान की चपेट हैं जिन्हें आज कटान से मुक्ति चाहिए और इसी मांग को लेकर महुजी से बहादुरपुर पड़ाव तक यात्रा निकाली जा रही है। सरकार इन गांवों में कटान से हुए नुकसान के मूल्यांकन के लिए एक कमेटी गठित करे जो नुकसान का मूल्यांकन कर मुआवजा और अन्य सरकारी मदद पीड़ितों तक पहुंचना सुनिश्चित करे। कहा कि आवाजापुर में सेना भर्ती कराकर 700 नौजवानों को सेना में भर्ती कराने का काम किया, लेकिन आज के विधायक और सांसद सेना भर्ती कराने में नाकाम रहे। इस अवसर पर रविंदर सिंह, चंदन तिवारी, लल्लन सिंह पूर्व प्रधान, मिंटू तिवारी, देवेंद्र सिंह, जयप्रकाश तिवारी, शिव कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, मैनेजर गोंड़, कमलेश विश्वकर्मा, अशोक कुमार कनौजिया, संतोष उपाध्याय, रामनाथ विश्वकर्मा, फतेह बहादुर सिंह, इंद्रजीत चौबे, चन्दन लाल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

सड़क को लेकर सांसद को कोसा
पूर्व विधायक मनोज सिंह डबलू ने कहा कि सड़कों के लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है। जिस चहनियां मुग़लसराय मार्ग को लेकर पदयात्रा किया। एक्सईन पीडब्ल्यूडी से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की फाइल अनुभाग 11 में पिछले कई महीनों से पड़ी है, इससे स्पष्ट है कि फ़ाइल को स्वीकृति दिलने के लिए किसी भी नेता, विधायक या सांसद ने प्रयास नहीं किया है। यह भाजपा का दोहरा चरित्र है। कहा कि जनपद चन्दौली के सड़कों के निर्माण के लिए 126 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति नहीं मिली। बल्कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का नया प्रस्ताव मांगा गया, जो मात्र 6 करोड़ है। यानी बजट को 126 करोड़ से घटाकर 6 करोड़ कर दिया। सरकार के पास चंदौली के विकास और सड़कों के लिए धन नहीं है। यह सीधे तौर पर चंदौली की उपेक्षा है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!