fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए पूर्व विधायक मनोज, बीजेपी विधायक पर साधा निशाना, एक्सईएन को चेतावनी

चंदौली। किसानों के मुद्दे पर मुखर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने नगवा पम्प कैनाल नहीं चलने की क्षेत्रीय किसानों की पर एक्सईएन सिंचाई को समस्या दूर करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि तीन दिन बाद नगवा पम्प कैनाल का जायजा लेंगे और उससे पहले कैनाल के जले हुए स्टार्टर को दुरूस्त कर लें अन्यथा आंदोलन तय है। उन्होंने बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक पर भी जमकर निशाना साधा।

पूर्व विधायक ने कहा कि गुरैनी व वीरासराय समेत कई अन्य पम्प कैनाल छोटी-मोटी गड़बड़ियों के कारण बंद पड़े हैं जिस कारण किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। नगवां पम्प कैनाल बंद होने की वजह से उससे सम्बद्ध नहरें व माइनर सूखी पड़ी हैं। साथ ही उस इलाके के खेत भी सूखने की कगार पर पहुंच गए है। इससे किसान अपनी फसलों को लेकर हाल-परेशान व चिंतित है। किसानों के मुद्दे पर सरकार की उपेक्षात्मक रवैया व स्थानीय विधायक के कृत्य पर सवाल खड़े किए। बताया कि 25 क्यूसेक के इन कैनालों की स्थापना चंदौली के विकास पुरुष पंडित कमलापति त्रिपाठी ने किसान हित में किया था। सपा कार्यकाल में इन कैनालों की क्षमता वृद्धि कर 50 क्यूसेक कराने का काम किया गया था। कहा कि दूसरों से जवाब-तलब करने वाले विधायक व उनके समर्थकों को अपने कामकाज पर गौर करते हुए उसका मूल्यांकन करना चाहिए। साथ ही किसानों के लिए अपना नंबर जारी करते हुए आह्वान किया कि वे अपने कैनाल, नहर, माइनर, खेत की वीडियो बनाकर उनके वाट्सऐप नंबर पर भेजें। उनकी समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!