
चंदौली। उपभोक्ताओं के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और चार से छह गुना अधिक बिजली बिल वसूले जाने के विरोध में रविवार को सुभाष पार्क में बिजली उपभोक्ताओं की बैठक हुई। सरकार और बिजली विभाग पर जबरन लूट का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया।
अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि बिजली विभाग अब सबसे बड़ा लुटेरा विभाग बन चुका है। पहले ही उपभोक्ताओं से मनमाने ढंग से बिल वसूले जाते थे, अब स्मार्ट मीटर लगाकर चार से छह गुना तक बढ़ा बिल वसूला जा रहा है।
कहा कि यदि कोई उपभोक्ता नियमित रूप से अपना बिल जमा कर रहा है, उस पर कोई बकाया नहीं है और उसका पुराना मीटर ठीक काम कर रहा है, तो स्मार्ट मीटर लगाने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार, जब तक उपभोक्ता की लिखित सहमति न हो, तब तक उसके घर जबरन स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सकता।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग पुलिस बल के साथ उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर जबरन मीटर लगा रहा है, जो कानूनन अपराध है। पाठक ने कहा कि इस लूट में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ ऊर्जा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की भी मिलीभगत है, इसलिए सब मौन हैं।
अधिवक्ता पाठक ने उपभोक्ताओं से अपील की कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट बंद नहीं हुई, तो बिजली उपभोक्ताओं को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर अभिषेक पाठक, जनार्दन यादव, तारकेश्वर चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश वार्ष्णेय, संतोष यादव, बहादुर चौहान, नियाज अहमद, ज्ञान पांडेय सहित अन्य उपभोक्ता उपस्थित रहे।