ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोटे की दुकानों पर खाद्य व रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 दुकानें हुईं निरस्त, कोटेदारों में मची खलबली

चंदौली। मानक का पालन न करने वाले और शिकायतों पर खाद्य व रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 16 दुकानों को निरस्त कर दिया है। इसमें दो शहरी और 14 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें हैं। कार्डधारकों को दूसरी दुकानों से संबद्ध कर दिया गया है।

 

जिले में कोटे की 863 दुकानें हैं। मुगलसराय नगर पालिका के तहत 52 दुकानों में से बीते मार्च में राजेंद्र प्रसाद के नाम से आवंटित राशन वितरण की दुकान को निरस्त कर बेचन प्रसाद केसरी के कोटे से संबद्ध कर दिया गया। चंदौली नगर पंचायत की छह दुकानों में से एक सुभाष चंद्र की दुकान को निरस्त कर दूसरी से संबद्ध कर दिया गया था। इसके अलावा चकिया ब्लॉक की 93 दुकानों में से भभौरा गांव की दुकान को रामपुर गांव के कोटदार, पुरानाडीह ग्राम पंचायत की दुकान को जुलाई में बंद कर हेतीमपुर कोटेदार, कुदरा ग्राम पंचायत की दुकान को निरस्त कर भटवाराकला कोटदार से संबद्ध कर दिया है। चंदौली ग्रामीण 91 दुकानों में से दो दुकानें निरस्त की गई हैं। इनमें हटिया गांव की दुकान को जरखोर, बेदहा गांव की दुकान को सवैया-महलवार और चहनिया महरखों की दुकान को खर्रा गांव के कोटे से संबद्ध कर दी गई है।

 

वहीं, धानापुर के एवती गांव की दुकान आलमखातोपुर गांव के कोटेदार, नियामताबाद की 104 दुकानों में से चंदाईत ग्राम पंचायत में राजकुमार के नाम आवंटित दुकान को अमरनाथ की दुकान, कुंडा खुर्द की दुकान को कुंडाकला गांव के कोटेदार से संबद्ध कर दिया गया। डहिया गांव की दुकान को परोरवा की दुकान से अटैच किया गया है। बरहनी ब्लॉक की 78 दुकानों में से नूरी गांव की दुकान को सिकठा गांव, ओयरचक गांव की दुकान को ककरैत से संबंद्ध किया गया है। जबकि शहाबगंज के मनकपड़ा गांव की दुकान, बरहुआ और खास गांव की दुकान को कौडीहार गांव से संबद्ध हो गयी है। इसके साथ ही सकलडीहा के पटपरा गांव की दुकान को टडिया और डिग्घी गांव के विक्रम राम के की दुकान से संबद्ध किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!