fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पत्नी से फोन पर हुआ झगड़ा तो पति ने विषाक्त पदार्थ खाकर दे दी जान

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा स्थित 30 वर्षीय युवक ने पत्नी से फोन पर ही झगड़ा होने के बाद शनिवार की देर शाम विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिजन उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी विमल कुमार शर्मा कोरोना के चलते पिछले एक वर्ष से घर पर ही रह रहा था। इसके पूर्व वह मुंबई में मजदूरी कर जीविकोपार्जन कर रहा था। घर आने के बाद से विमल का पत्नी से आए दिन विवाद हो रहा था। पारिवारिक कलह से तंग आकर पत्नी कुछ दिन पूर्व बिहार के कैमूर जिला स्थित अपने मायके चली गई थी। शनिवार की रात विमल ने पत्नी को फोन लगाया तो बात बात में दोनों में फिर विवाद हुआ। इसके बाद विमल कुमार ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले उसे लेकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में स्थित मॉर्चरी हाउस में रखवा दिया और सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की दो पुत्रियां भी हैं। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पारिवारिक कलह के चलते विमल ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।

Back to top button