
चंदौली। गंजख्वाजा क्षेत्र के अधियार की मड़ई गांव के समीप नरायनपुर पंप नहर से निकली डिग्घी माइनर पर अतिक्रमण के खिलाफ रविवार को दर्जनों किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने माइनर के ऊपर दीवार खड़ी कर जलधारा को बंद किए जाने पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर विभागीय अधिकारियों ने जल्द कोई कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
डिग्घी माइनर की खुदाई करीब पांच दशक पहले नरायनपुर पंप कैनाल से की गई थी। इसका उद्देश्य रामपुर, डिग्घी, बसनी, गहरपुरा, घोड़ासर और अधियार की मड़ई समेत आसपास के गांवों के हजारों एकड़ खेतों को सिंचाई सुविधा प्रदान करना था। लेकिन हाल के दिनों में अधियार की मड़ई गांव के समीप कुछ दबंगों द्वारा माइनर की जमीन पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी कर दी गई, जिससे जलप्रवाह पूरी तरह बाधित हो गया है।
शनिवार को जब किसानों को इसकी जानकारी हुई, तो वे मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण कार्य को रुकवाकर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह अतिक्रमण किया गया है और इससे उनकी पीढ़ियों से चल रही सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी। किसानों ने इस संबंध में तहसील दिवस के दौरान प्रार्थना पत्र भी प्रस्तुत किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग द्वारा जांच कराई गई है। एसडीओ अनुराग सिंह ने बताया कि जल्द ही माइनर को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सफाई कराई जाएगी और किसानों को टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।
प्रदर्शन में केदार यादव, किशोरी विश्वकर्मा, श्रीबहादुर प्रजापति, गंगाराम, सूरजबली, महेंद्र यादव, सत्यनारायण, अशोक यादव, श्यामलाल, आनंद, राजू, गुलाब प्रजापति, पप्पू यादव और राजेंद्र विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।