ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर डीआरएम ऑफिस का किया घेराव, गिरफ्तार लोको पायलटों के परिजन भी पहुंचे, जमकर की नारेबाजी 

चंदौली। डीडीयू रेल मंडल में ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) की इकाई के सैकड़ों रनिंग कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने गुरुवार को मंडल रेल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोको पायलट परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोको पायलटों के परिजन भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। उच्चाधिकारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप लगाए। मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारी मंडल रेल कार्यालय के भीतर जाने लगे तो आरपीएफ सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रनिंग स्टाफ से 12 से 18 घंटे तक ड्यूटी करवाई जा रही है और इस लंबी ड्यूटी को छिपाने के लिए इसे 2 से 3 भागों में विभाजित कर रिकॉर्ड किया जा रहा है।

रनिंग स्टाफ की प्रमुख मांगें:

  1. अत्यधिक ड्यूटी घंटे: रनिंग कर्मचारियों को लगातार 2 से 4 दिन तक मुख्यालय से बाहर रहना पड़ता है, जिससे उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
  2. खराब रेस्ट सुविधा: अंकोरहा, नवीनगर, डीडीयू जंक्शन, बरवाडीह, टोरी आदि स्टेशनों पर रेस्ट रूम और खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है।
  3. अनुचित स्थानांतरण: कई सुपरवाइजर और रनिंग स्टाफ वर्षों से एक ही स्थान पर अनुचित लाभ लेकर लोकल ड्यूटी या स्टेशनरी ड्यूटी में कार्यरत हैं।
  4. समय पर प्रमोशन न मिलना: एलपीएस-1 और एसएएलपी के प्रमोशन में देरी हो रही है।
  5. असंतोषजनक कॉलिंग सिस्टम: मुख्यालय में 14+2 और रनिंग रूम में 6+2 कॉलिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को पर्याप्त विश्राम नहीं मिल रहा।

रनिंग स्टाफ और उनके परिवारजनों ने इन समस्याओं को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द समाधान की मांग की। इस प्रदर्शन को ECREU, AIGC, AILRSA, ATCC, HRC सहित अन्य संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हुआ।

धरने में 300 से अधिक कर्मचारी और उनके परिवारजन शामिल हुए। इस अवसर पर जोनल महासचिव ए.के. राउत, मंडल सचिव डी.के. मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वसीउल हक, संतोष कुमार, जितेंद्र यादव, ए.के. वर्मा, सुनील कुमार, डी.के. सिन्हा, उपेंद्र कुमार सिन्हा और के.के. सिन्हा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!