क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: शादी का झांसा देकर युवती से बनाए अवैध संबंध, न्याय की आस में भटक रही पीड़िता

Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव की एक युवती शादी के नाम पर धोखा खाकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। गांव के ही एक युवक ने पहले उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया और फिर बीते माह उसे अपने साथ गुजरात के सूरत शहर ले गया।

पीड़िता के अचानक लापता होने पर परिजनों ने बलुआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही युवक युवती को गांव वापस ले आया और 10 दिनों के भीतर शादी करने का वादा करके बात को खत्म करने की कोशिश की। लेकिन दो हफ्ते बीतने के बाद भी उसने शादी नहीं की और अब वह अपने वादे से मुकर गया है।

विवश होकर पीड़िता थाने से लेकर गांव तक इंसाफ की गुहार लगा रही है, लेकिन कहीं से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। थक-हारकर पीड़िता ने अंततः मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।

पीड़िता का कहना है कि युवक ने न केवल भावनाओं से खिलवाड़ किया, बल्कि उसका जीवन भी बर्बाद करने की कोशिश की है। अब वह चाहती है कि आरोपी को सख्त सजा मिले और उसे न्याय मिल सके।

Back to top button