fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत, मचा कोहराम

जिगना गांव के समीप सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराई बाइक सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से पूर्व सैनिक ने तोड़ा दम घटना से सदमे में परिजन, करूण क्रंदन से माहौल रहा गमगीन

चंदौली, सड़क हादसा, पूर्व सैनिक की मौत
  • जिगना गांव के समीप सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराई बाइक सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से पूर्व सैनिक ने तोड़ा दम घटना से सदमे में परिजन, करूण क्रंदन से माहौल रहा गमगीन
  • जिगना गांव के समीप सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराई बाइक
  • सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से पूर्व सैनिक ने तोड़ा दम
  • घटना से सदमे में परिजन, करूण क्रंदन से माहौल रहा गमगीन

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जिगना गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगे जिला पंचायत के विकास कार्य के बोर्ड से टकराने की वजह से पूर्व सैनिक दवनपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह (41 वर्ष) पुत्र दीना सिंह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धर्मेंद्र सिंह जमानियां बाजार घर का सामान खरीदने गए थे। वहां से खरीदारी कर बाइक से वापस आ रहे थे। जैसे ही जिगना गांव के समीप पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकरा गई। इससे पूर्व सैनिक को सिर में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर जुटे लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की सुबह पोसमार्टम के बाद परिजनों को पुलिस ने शव को सौंप दिया। मृतक का अंतिम संस्कार गांव स्थित गंगा घाट पर किया गया। धर्मेंद्र सिंह के दो बच्चे सूर्यांश सिंह (13 वर्ष) और शौर्य सिंह (9 वर्ष) हैं। धर्मेंद्र के असामयिक निधन से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button