
चंदौली। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जिले के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। सोमवार, 14 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रेवसा परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने दी।
इस रोजगार मेले में देश की 10 से अधिक प्रमुख निजी कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विजन इंडिया सर्विसेज, एसआईएस सिक्योरिटी, शिवशक्ति एग्रिटेक लिमिटेड और आधान सॉल्यूशन जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां मौके पर ही योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
मेले में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा या किसी कौशल विकास प्रशिक्षण कोर्स से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से पूर्व पंजीकरण कर सकते हैं, वहीं जिन्हें ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है, वे सीधे मेले स्थल पर पहुंचकर भी आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदकों को सुबह 9:30 बजे तक राजकीय आईटीआई रेवसा परिसर पहुंचना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, तथा चार पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो साथ लानी होंगी।