
चंदौली। चोरी के आरोप में पकड़ा गया किशोर चकिया न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए अदालत की छत से कूदकर भाग गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने किसी तरह रात में उसे दोबारा पकड़ा। एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठाई है। संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।
चकिया पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में बिहार निवासी किशोर को पकड़ा था। बुधवार को उपनिरीक्षक अनंतदेव यादव, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सरोज और एक होमगार्ड की कस्टडी में चोर को न्यायालय में पेशी पर भेजा गया था। दारोगा जी की सुस्ती का फायदा उठाते हुए किशोर अदालत की छत से कूदकर भाग गया। इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए।
बंदी के भागने की सूचना से महकमे में खलबली मच गई। कोतवाली पुलिस ने किसी तरह रात तक चोर को दोबारा पकड़ लिया, लेकिन साथ में गए पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है। उन्होंने कहा कि एडिशनल एसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।