ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बभनपुरा में नाली और रास्ते की बदहाल स्थिति से ग्रामीण आक्रोशित, किया प्रदर्शन, सचिव पर लापरवाही का आरोप

चंदौली। सकलडीहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बभनपुरा के ग्रामीण नाली और रास्ते की जर्जर हालत से परेशान हैं। गांव के बीचोंबीच स्थित नाली और रास्ता वर्षों से क्षतिग्रस्त है, लेकिन आज तक मरम्कोमत नहीं कराई गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव को मौखिक और लिखित रूप से शिकायत दी गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

 

ग्रामीणों के अनुसार खराब नाली में कई लोग फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। वहीं, रास्ते की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात में कीचड़ और गड्ढों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सचिव विनय कुमार न केवल समस्या का समाधान करने से बचते हैं, बल्कि शिकायत करने पर काम न कराने की धमकी देते हैं और अभद्र व्यवहार भी करते हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बभनपुरा गांव में अब तक कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। सामुदायिक शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है, लेकिन सचिव इस पर भी कोई ध्यान नहीं देते। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

नाराज ग्रामीणों ने सचिव को बदलने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने अमरनाथ दुबे के घर से लेकर कमलेश साव के घर तक नाली और रास्ते का निर्माण कराने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। विरोध में सर्वजीत तिवारी, जय शंकर उपाध्याय, राजकुमार राय, अमन राय, मुकेश कुमार, पंकज तिवारी, चंद्रशेखर साव, जोखन पांडेय, सुदर्शन राजभर, राकेश चौरसिया, मथुरा पांडेय, महेंद्र, प्रभु और अखिलेश प्रजापति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button