fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल पर ही टूट पड़े मनबढ़, मारपीट किया घायल

Story Highlights
  • पुलिस चौकी के बाहर रखी कुर्सियां तोड़ीं, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार चंदौली कस्बा चौकी में चल रही थी लड़की भगाने के मामले की पंचायत सदर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों को किया गिरफ्तार
  • पुलिस चौकी के बाहर रखी कुर्सियां तोड़ीं, दुकानें बंद कर भागे दुकानदार
  • चंदौली कस्बा चौकी में चल रही थी लड़की भगाने के मामले की पंचायत
  • सदर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

  

चंदौली। सदर कोतवाली के चंदौली कस्बा चौकी में आपसी विवाद के सुलह-समझौते के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले आरोपितों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। महिला समेत चार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। सुलह-समझौते के दौरान मनबढ़ों ने चौकी के कांस्टेबल को मारपीटकर घायल कर दिया। उन्हें रोकने पहुंचे चौकी इंचार्ज के साथ भी बदसलूकी की और चौकी के बाहर तोड़फोड़ की। इससे मौके पर अफरातफरी कायम हो गई। अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

 

मंगलवार की शाम कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शिव बाबू यादव व कांस्टेबल विजय कुमार चौकी में मौजूद थे। चंदा पत्नी स्व. प्रदीप निवासी- छोटी मलदहिया पिपलानी कटरा थाना चेतगंज जनपद कमिश्नरेट वाराणसी की पुत्री चांदनी को डोमन बस्ती के अर्जुन पुत्र सिपाही द्वारा भगाकर ले आने के कारण दोनों पक्ष पुलिस चौकी के पास आपस में लड़ झगड़ रहे थे। इसकी सूचना प्राप्त होने पर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाकर पुलिस सुलह-समझौता कराने में जुटी थी। इसी दौरान वहां बाबू पुत्र दरोगा ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे रोकने व समझाने का प्रयास किया गया तो बाबू पुत्र दरोगा, लालबाबू पुत्र दरोगा, दरोगा पुत्र स्वर्गीय जगजीवन, सिपाही पुत्र स्वर्गीय जगजीवन और मीरा पत्नी दरोगा निवासीगण डोमन बस्ती नियर पुलिस चौकी उत्तेजित हो गए तथा कांस्टेबल विजय कुमार से अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। इससे कांस्टेबल विजय को भी चोटें आई हैं। बीच बचाव करने पहुंचे चौकी इंचार्ज से भी दुर्व्यवहार किया गया। चौकी के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ने लगे। इससे चौकी के आसपास मौजूद दुकानदार लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार दुकानें बंद कर भागने लगे। चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। आननफानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी आरोपित भाग गए। कोतवाली पुलिस ने महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित सिपाही अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Back to top button