ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : समाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहा नशा, सकलडीहा इंटर कालेज में जागरुकता कार्यक्रम, नशा उन्मूलन को किया प्रेरित

चंदौली। जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति त्रिपाठी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में सकलडीहा इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को धूम्रपान निषेध जागरूकता के तहत प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में बैनर और पोस्टर के माध्यम से एनसीसी और स्काउट-गाइड कैडेट्स ने रैली निकाली। वहीं गोष्ठी में नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई।

 

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि नशा आज के समय में एक खतरनाक फैशन बन गया है, जो समाज को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। सभी कैडेट्स की जिम्मेदारी है कि वे इस जागरूकता को फैलाते हुए लोगों को नशे से दूर रखें। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि शराब या किसी भी प्रकार का नशा परिवारों को उजाड़ रहा है और घरों में हिंसा का कारण बन रहा है। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित किया कि वे समाज में नशामुक्ति के संदेश को प्रसारित करें और सरकार द्वारा बनाए गए नशा-रोधी कानूनों के बारे में जानकारी दें।

एनसीसी कैप्टन सत्य मूर्ति ओझा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि हमें अपने आसपास, पड़ोस, और गांव में नशा करने वालों को रोकने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्रों का सहारा लेकर लोगों को इस लत से दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम में अभिषेक यादव, सर्वेश कुमार, कुणाल कुमार, दिलीप, सूरज, प्रिया, तनु, जान्हवी, साधना, आदर्श लहरी, आकांक्षा और अन्य कैडेट्स की उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!