fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: डिप्टी सीएमओ मौत प्रकरणः अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, सामने आ रही यह वजह

चंदौली। सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. अनूप कुमार की मौत से स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है। डिप्टी सीएमओ सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए थे। डा. अनूप कुमार ब्लड प्रेशर के मरीज थे। हालांकि उनके मौत की गुत्थी अभी उलझी हुई है। पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि अधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन की बात भी सामने आ रही है।

डा. अनूप कुमार पिछले डेढ़ वर्ष से जिले में तैनात थे। रविवार की रात भोजन कर के सोऐ तो सुबह मृत मिले। हालांकि पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में ही उनकी तबीयत कुछ बिगड़ी तो अपने चालक को बुलाकर दवा ली। रात में ही परिजनों से मोबाइल पर बात भी हुई। थोड़ा आराम मिलने पर कमरे में सोने चले गए और चालक को भी घर जाने को कहा। सुबह चालक चाय लेकर पहुंचा और डा. अनूप कुमार को जगाने की कोशिश की लेकिन उनकी सांस थम चुकी थी। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस भी रिपोर्ट का इंजतार कर रही है। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएमओ की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। परिवार के लोगों से भी बात की गई है।

Back to top button