ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: एसपी से मिला चंदौली प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग, “पुलिस–मीडिया रिलेशनशिप” गोष्ठी जल्द

चंदौली। चंदौली प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से औपचारिक भेंट की। इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और “पुलिस–मीडिया रिलेशनशिप” विषय पर प्रस्तावित जिला स्तरीय गोष्ठी के शीघ्र आयोजन संबंधी ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि पूर्व में हुई बैठक के दौरान मोहर्रम के पश्चात पुलिस लाइन परिसर में उक्त गोष्ठी आयोजित करने पर चर्चा की गई थी। एसपी आदित्य लांघे ने इस महत्त्वपूर्ण गोष्ठी की तिथि जल्द से जल्द निर्धारित करने की बात कही। कहा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित कर उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों के साथ सार्थक चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रामअवतार तिवारी, महामंत्री चंचल सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील यादव, डीके जायसवाल, सूरज सिंह शामिल रहे।

Back to top button