चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौली में बेकाबू होने की ओर कोरोना, 20 कोविड मरीज मिले, मुगलसराय के 11 पाजिटिव

चंदौली। जिले में कोरोना बेकाबू होने की ओर है। शुक्रवार को 20 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। अब जिले में एक्टिव केस 49 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी मरीज लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। जैसी की आशंका व्यक्ति की जा रही थी कोरोना छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा है। आज कोरोना पाजिटिव मिले 20 लोगों में अकेले 11 पीडीडीयू नगर के हैं। कुल मरीजों में छह महिला, 13 पुरुष व 1 बालक शामिल हैं। जिला मुख्यालय के दो, चकिया ब्लाक के एक और 11 पीडीडीयू नगर के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त दो व्यक्ति वाराणसी, एक जनपद मिर्जापुर, एक वेस्ट बेंगाल, एक नेवादा और एक गया बिहार राज्य से सम्बंधित हैं। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 2245 नमूने संग्रहित किए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!