- चकिया निवासी अमित जायसवाल के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त
- रेलिंग के सहारे रस्सी से लटक रहा था युवक का शव
- मंगलवार को भी बांध के दक्षिणी छोर पर युवक का मिला था शव
चंदौली। चकिया कोतवाली के लतीफशाह बांध पर बुधवार की सुबह रेलिंग से रस्सी के सहारे लटकती युवक की लाश मिली। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की सुबह लोग बांध की तरफ गए तो रस्सी के सहारे युवक का शव लटकता मिला। लगातार दूसरे दिन बांध पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से दो कीपैड मोबाइल बरामद हुए। इसके माध्यम से मृतक युवक की पहचान अमित जायसवाल उर्फ मटरू पुत्र रामू जैसवाल (30 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 12 शक्ति नगर चकिया के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वार्ड नंबर 12 निवासी रामू जायसवाल के दो पुत्रों श्याम बिहारी और अमित में अमित छोटा था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। लोगों की माने तो अमित अत्यधिक कर्ज लेने से परेशान था तथा अत्यधिक अवसाद में चल रहा था।